तेजी से फैल रही है खबर
तेजी से फैल रही खबरों से सावधान रहना चाहिए। कई बार आरोपियों के द्वारा स्कैम के लिए ऐसी खबरें फैला दी जाती हैं जिसकी मदद से पीड़ितों के साथ ठगी की जाती है। अगर आपके पास ऐसी कोई खबर आ रही है तुरंत सचेत हो जाएं। स्कैमर्स के द्वारा इस ट्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। वह पीड़ितों को ऐसा लिंक भेजते हैं जिसकी मदद से उनके साथ ठगी की जा सके।
केंद्र सरकार द्वारा बेटियों को दी जा रही है बड़ी रकम
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही थी जिसमें यह कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा PM लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सभी बेटियों को ₹1,60,000 की नगद राशि दी जा रही है।
क्या है सच्चाई?
PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को फ्रॉड पाया है। बताया गया है कि सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। स्कैमर्स के द्वारा ठगी का यह तरीका है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1754801116196303240?t=c9Tk2LsPfrhErSaTabOQtA&s=08