तकनीक का इजाफा मानव जीवन को आसान बनाने के लिए हुआ है। इससे लोगों का कई तरह का काम आसान भी होता है लेकिन कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं जिनमें तकनीक लोगों के लिए काल बन जाती है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है। अपनी यात्रा के लिए लोग गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसपर पुरी तरह की भरोसा जीवन बर्बाद कर सकता है।
Google maps का इस्तेमाल करें संभलकर
हाल ही में एक ऐसी घटना आई है जिसमें 3 दोस्त बरेली में शादी में जाने के दौरान भयानक हादसे का शिकार हो गए। रामगंगा नदी के ऊपर बने पुल से गुजरें तो उन्हें खबर नहीं थी कि पुल बाढ़ के कारण टूटा हुआ है। ऐसे में गाड़ी पुल से नीचे गिर गई और इन तीनों दोस्तों की मौत हो गई। इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुके हैं जिनमें लोगों के द्वारा गूगल मैप का इस्तेमाल या तो उनकी जान ले लेता है या फिर अपने मुसीबत में फंसा देता है।
इसके अलावा ऐसे भी घटनाएं सामने आती है जिनमें गूगल मैप के द्वारा लोगों की जान बचती भी है। चाहे गूगल मैप कोई भी रास्ता दिखा रहा हूं लेकिन अपनी सूझबूझ और सावधानी जरूरी है। अपना Google map अपडेट रखें और अगर रास्ता सुनसान दिख रहा हो तो तुरंत उचित कदम उठाएं और लोकल लोगों की मदद लेने से न झिझकें।