बॉर्डर के आसपास जाने वाले लोगों के लिए अलर्ट
सऊदी General Directorate of Border Guards (Haras Al-Hudood) का कहना है कि सऊदी बॉर्डर के आस पास के प्रतिबंधित क्षेत्रों में एंट्री करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बॉर्डर के आसपास साफ साफ निर्देश दिए गए हैं कि उन इलाकों में किसी की भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। उन इलाकों की शुरुवात में वार्निंग साइन भी लगाए गए हैं, इसके बावजूद भी लोग वहां जाने से नहीं कतराते हैं।
ऐसी हरकत बिल्कुल नहीं की जायेगी बर्दाश्त
बताते चलें कि कहा गया है कि ऐसी हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नियम का उल्लंघन करने वालों पर Border Security Law के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। इसमें कड़े नियम तय किए गए हैं। नियम के मुताबिक उल्लंघनकर्ता को 30 महीने तक की जेल और 25,000 riyals का जुर्माना लगाया गया है।
सभी को करना होगा नियमों का पालन
मिली जानकारी के अनुसार सभी को इन नियमों का पालन करना होगा। उल्लंघन के बाद आरोपी के साथ किसी तरह की नर्मी नहीं बरती जाएगी। बॉर्डर के आसपास के इलाकों में जहां प्रवेश पर पाबंदी है वहां जाने को चेष्टा न करें। गिरफ्तार कर उन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।