सावधानी बरतें वरना चुकाना पड़ सकता है भारी जुर्माना
सऊदी में रहने का यात्रा करने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वहां पर कई तरह के नियम पालन करना जरूरी है वरना छोटी-छोटी बात पर भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। सऊदी National Centre for Wildlife (NCW) के द्वारा निवासियों समेत प्रवासियों के लिए इस संबंध में चेतावनी जारी की गई है।
दरअसल, इस बात की जानकारी दी गई है कि baboons को किसी तरह का खाना देना आरोपी पर भारी पड़ सकता है क्योंकि इसके लिए उसे जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। इसके लिए 500 riyal का जुर्माने का प्रावधान है।
baboons की जनसंख्या को काबू करने की कोशिश की जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार सरकार के द्वारा बबूंस की जनसंख्या को काबू करने की कोशिश की जा रही है। Dr. Mohammsd Al Qurban, Head of the centre ने अपनी टीवी इंटरव्यू के दौरान बताया है कि इस नियम पर सीसीटीवी कैमरे के द्वारा नजर रखी जाएगी ताकि कोई उल्लंघन न कर पाए। इससे पहले इस संबंध में रिसर्च भी किया गया था जिसे पता लगाया जा सके की वास्तविक समस्या क्या है।