Smart फोन को अपने पास लेकर ही सोते हैं तो जान लें यह अपडेट
कई बार लोग अपने Smart फोन को अपने पास लेकर ही सोते हैं जो कि एक गलत आदत है। यह सलाह दी जाती है कि सोने के समय अपना स्मार्टफोन अपने पास न रखें बल्कि टेबल पर रखें। Apple ने भी ऐसे लोग के लिए चेतावनी जारी की है जो सभी लोगों को अवश्य जाननी चाहिए।
कंपनी ने अपने सेफ्टी मैनुअल में इस बात की जानकारी देते हुए लोगों को अपना कॉमन सेंस इस्तेमाल करने की सलाह दी है। फोन जब चार्ज हो रहा हो तो उससे डायरेक्ट स्किन टच से बचना चाहिए।
क्या लिखा है एडवाइजरी में?
बताते चलें कि इस एडवाइजरी में लिखा है कि अगर चार्जिंग के समय iPhone को अपने पास रखते हैं या पास रखकर सोते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह सलाह दी गई है कि power adapter, या wireless charger को अपने बॉडी या अपने पास रखकर न सोएं, जब आपका फोन चार्ज हो रहा हो। चार्जिंग केबल के साथ लगातार स्किन कॉन्टैक्ट न रखें। चार्जिंग केबल पर बैठे या सोएं नहीं इससे आपको हानि पहुंच सकती है।