फ्रॉड से बचने के लिए करें यह
निवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए कई तरह के नियमों के पालन की अपील की जाती है। अगर आप डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। साइबर ठग अपराधी कई तरह के पैंतरों का इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी की कोशिश करते हैं। 5जी सेवा आने के बाद ठगों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं।
इस तरह से कर रहे हैं ठगी
बताते चलें कि ठग साइट ब्लॉक का मैसेज दिखाकर जालसाजी कर रहे हैं। अगर नेट पर किसी तरह का वेबसाइट को खोलते हैं और वेब साइट पर साइट ब्लॉक का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो जाएं। इस तरीके का इस्तेमाल कर ठग आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं।
दरअसल, यह मैसेज आता है कि “आपकी डिवाइस को प्रतिबंधित साइटों पर जाने के कारण ब्लॉक कर दिया गया हैं”, इसे ठीक करने के लिए पैसों की मांग की जाती है। सीबीआई/ एनआईए/ सीआरपीएफ या पुलिस की वेबसाइट पर इस तरह के मैसेज देखे गए हैं जिसमें लोग घबरा जाते हैं और तुरंत पेमेंट कर बैठते हैं। यह बात ध्यान में रखें कि किसी भी साइट को अनब्लॉक करने के लिए किसी तरह का पेमेंट नहीं मांगा जाता है।
अपनी निजी जानकारी किसी से न डरें शेयर
अगर आपको भी तरह का कोई मैसेज आता है तो सावधान रहें। ठगी से बचने के लिए किसी अनजान या अपरिचित के द्वारा भेजे गए लिंक पर कभी क्लिक ना करें। अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें। खाते की ऑनलाइन केवाईसी के लिए कॉल करता है तो उसे अनदेखा करें।