स्कैमर कई तरह के फ्रॉड के तरीके लेकर हाजिर हैं
आजकल मार्केट में स्कैमर कई तरह के फ्रॉड के तरीके लेकर हाजिर हैं जिसकी मदद से लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है। इसी तरह का एक तरीका अभी फिलहाल काफी जोड़ों पर है जिससे बचने की जरूरत है। आरोपी मदद लेने के बहाने लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ितों को लगता है कि उन्होंने लोगों की मदद की है लेकिन वास्तव में उनके साथ फ्रॉड हो जाता है।
आरोपी फोन लेकर कॉल फॉर्वर्डिंग का ऑप्शन ऑन कर देते हैं
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी emergency call का बहाना कर पीड़ित के पास आकर फोन मांगते हैं और फोन में कॉल फॉर्वर्डिंग का ऑप्शन ऑन कर देते हैं। फोन मांगकर उसमें *21* या *401* कोड का इस्तेमाल करते हैं जिसके बाद आपके फोन में आने वाला कॉल्स डायवर्ट होकर स्कैमर्स के पास चला जाता है।
जरूरी होने पर खुद ही डायल करें नंबर
आपको यह बात पता होगी कि कई सारे ओटीपी फोन कॉल के जरिए भी रिसीव किए जाते हैं, यानी कि इस तरह से आरोपियों को आपके फोन में कॉल से आए ओटीपी का एक्सेस मिल जाता है। ओटीपी मिलने के बाद वह आसानी से फ्रॉड कर सकते हैं। इसलिए आगे से ध्यान रखें किसी भी अनजान लड़की या लड़के को अपना फोन नहीं दें। जरूरी होने पर नंबर खुद ही डायल करें।
ऐसा देखा गया है कि इस तरह के मामले में लड़कियां फोन करने के नाम पर मदद की गुहार लगाती हैं और फिर फ्रॉड करती हैं।