आए दिन सामने आ रहे हैं नए नए फ्रॉड
अगर आप बैंक से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठाते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि साइबर अपराधी आए दिन कोई न कोई तरीका निकाल ही लेते हुए जिससे ग्राहकों को आसानी से ठगा जा सके। सरकार समेत कई संस्थानों की मदद से ग्राहकों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिनमें ग्राहकों के द्वारा तमाम तरह की सावधानी बरतने के बावजूद भी ठगी हो जाती है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है।
कैसे किया गया फ्रॉड?
दरअसल, Pushpendra Singh नामक ट्विटर यूजर की तरफ से एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई है कि पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट से उनके सारे पैसे निकाल लिए गए हैं। अकाउंट उनकी मां का है जिसमें से पैसे निकालने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है।
उन्हें लगता है कि आधार कार्ड से बायोमेट्रिक डाटा चुराकर बिहार में किसी स्थान पर पैसे चोरी किए गए हैं। इससे बचने के लिए आप अपने आधार के बायोमेट्रिक को ऑफ कर सकते हैं।