फर्जी अकाउंट वालों को मिलेगी सजा
सोशल मीडिया पर आज लाखों की संख्या में फर्जी अकाउंट मौजूद है। कई लोग दूसरे की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट बना लेते हैं और गलत तरह की हरकतें करते हैं। कई पीड़ितों पर इसका गहरा असर पड़ता है और वह इस जख्म को जिंदगी भर नहीं भूल पाते हैं। लोगों को इस तरह की परेशानी से बचाने के लिए कानून सजा तय की गई है और इस मामले में अभी कोई पकड़ा जाता है तो उस इंसान के साथ जुर्माने की सजा दी जाती है।
गलती करने वालों के खिलाफ तय की गई है सजा
बताते चलें कि IT Act के section 66D में इस तरह की गलती करने वालों के खिलाफ का तय की गई है। Minister of State for Electronics and Information Technology, Rajeev Chandrasekhar ने कहा है कि आरोपी को 3 साल जेल और 1 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।
सभी को सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल करने का अधिकार
इसकी मदद से लोग बिना किसी डर और असुरक्षा की भावना से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे और आरोपियों के मन में भय रहेगा और वह ऐसी हरकतें नहीं करेंगे। अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो लोगों तक यह जानकारी पहुंचाएं।