मानव तस्करी कानूनन जुर्म
SAUDI में अगर कोई व्यक्ति मानव तस्करी के मामले में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के मामले में लंबी जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है। इस तरह के क्राइम न हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
तुरंत करें शिकायत
बताते चलें कि लोगों से जबरदस्ती काम कराना, उनपर मेडिकल एक्सपेरिमेंट आदि करना कानूनन अपराध है। इसकी शिकायत call center 1991 या [email protected] पर किया जा सकता है।
यह होगी सजा
Ministry of Human Resources and Social Development and the Public Prosecution के मुताबिक अगर कोई इसमें पकड़ा जाता है तो उसे 15 साल तक की जेल और 1 million riyals तक का जुर्माना या दोनों की सजा दी जा सकती है।