नाईट कर्फ्यू लगा
ओमान की सुप्रीम कमिटी ने कोरोना को कम करने के लिए नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। बता दें कि रात 8 से सुबह 5 बजे तक सभी Commercial activitie पर पाबंदी लगा दी गई है।
उल्लंघन दोहराने की स्थिति में OMR 1,000 का जुर्माना लगेगा और लाइसेंस भी जब्त
Muscat नगरपालिका ने बताया है कि निर्देश के बावजूद भी अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता मिलेगा तो उसपर OMR 300 का जुर्माना लगाया जाएगा। उल्लंघन दोहराने की स्थिति में OMR 1,000 का जुर्माना लगेगा और लाइसेंस भी जब्त कर लिया जाएगा।
fuel stations, health institutions और private pharmacies नियम से बाहर
निवासियों से अपील की गई है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करते दीखता है तो उसे Muscat Call Center 1111 पर इस बात की शिकायत करनी चाहिए। लेकिन ध्यान रखें कि fuel stations, health institutions और private pharmacies पर यह नियम लागु नहीं होगा। यानि कि वह खोले जायेंगे।