BH Number registration put on hold: विभिन्न राज्यों में आने जाने के लिए प्राइवेट गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके वजह से भारत में नए नंबर से जारी किए गए जिसकी शुरुआत में BH लिखा हुआ करता है और इस नंबर सिस्टम के ऊपर में फिर से दिक्कत आने लगा है.
कौन लोग ले सकते हैं नंबर.
BH Number Plate Cars Bike का प्रयोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मी कर सकते हैं जिनका कार्यालय के कार्य से अक्सर आना-जाना दूसरे राज्य में पड़ता है. इस नंबर प्लेट का उपयोग वैसे प्राइवेट कंपनियां और उनके कर्मचारी कर सकते हैं जिनके कार्य ऑफिस कम से कम 2 राज्यों में रजिस्टर्ड हो. साथ ही साथ इस नंबर प्लेट सिस्टम का उपयोग मीडिया और इससे जुड़े हुए लोग भी कर सकते हैं.
क्या हो रहा है दिक्कत
BH नंबर प्लेट सिस्टम को एक फैंसी नंबर प्लेट सिस्टम के तौर पर भारी संख्या में लोग आवेदन करने लग गए हैं जिसके वजह से परिवहन विभाग के ऊपर हर राज्यों में अलग दबाव बनना शुरू हो गया है. पहले केवल सरकारी नौकरी पैसे से वैसे जुड़े लोग जो एक राज्य से अधिक में कार्य कर रहे थे उनके केवल आवेदन आ रहे थे लेकिन इसके फैंसी प्रारूप में तुरंत प्राइवेट आवेदन भी भारी संख्या में आने लग गए हैं.
इस नंबर प्लेट सिस्टम में एक ही साथ 2 साल का टैक्स वसूला जाता है. लेकिन इस नंबर के लेने के उपरांत आप भारत में कहीं पर भी अपनी गाड़ी में रख सकते हैं या चला सकते हैं. आपको नंबर बदलवाने की आवश्यकता किसी अन्य राज्य में 30 दिनों से ऊपर रहने पर भी नहीं पड़ेगी.
बंद कर दिया गया रजिस्ट्रेशन.
BH नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन इंदौर में अब बंद कर दिया गया है हालांकि कमोबेश स्थिति यह अन्य शहरों और राज्यों की भी है. नए सिरे से इसके ऊपर से आधिकारिक आदेश आने के बाद रजिस्ट्रेशन इंदौर में फिर से चालू किया जाएगा. वन नेशन वन नंबर के तहत यह सर्विस शुरू किया गया था.