संयुक्त अरब अमीरात की हवाई सेवा कंपनी अमीरात एयरलाइंस ने शुक्रवार को जारी किए गए बयान के अनुसार यह अब साफ कर दिया है कि भारत के लिए सेवाएं पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई हैं और यह तब तक प्रतिबंधित रहेंगी जब तक कि अगला आदेश इसे दोबारा से शुरू करने का ना आ जाए अर्थात अब कोई भी डेट का या तारीख का घोषणा नहीं किया गया है कि इन तारीखों के बाद सेवाएं शुरू होंगी.
अमीरात एयरलाइंस ने जारी किए गए अपने वक्तव्य में कहा है कि वह जो भी यात्री जिन्होंने भारत का यात्रा पिछले 14 दिनों में किया है उन्हें संयुक्त अरब अमीरात आने की इजाजत नहीं होगी.
भारत संयुक्त अरब अमीरात के लिए अब पूर्ण रुप से वायुयान सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. महामारी के नए स्वरूप को देखते हुए यह एतिहाद उपाय किया गया है ताकि संयुक्त अरब अमीरात में इसका प्रकोप ना फैले.
हालांकि भारत के साथ-साथ पाकिस्तान नेपाल और बांग्लादेश पर भी इन्हीं निर्णय का संशय बना हुआ है.