जमीन के अंदर से मिल रही है चांदी के सिक्के
जमीन अगर सोना उगलने लगे तो यह बड़ी आश्चर्यजनक बात होगी। शायद यह कहानियों और सिनेमा में ही सच लगता है। लेकिन कभी-कभी कहानियों और किस्सों में होने वाली बातें ही सच साबित हो जाती हैं। दरअसल, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में इस तरह की घटना सामने आई है जिसमें आगरिया गांव के निवासियों को जमीन के अंदर से चांदी के सिक्के मिल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर
ग्राम पंचायत क्षेत्र के आगरिया गांव में एक तालाब की पाल से नीचे से भगवानपुरा गांव के लिए एक कच्चा रास्ते पर चांदी के सिक्के पड़े हुए थे। धीरे-धीरे यह खबर फैल गई और वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोग उसे वहां की चामुंडा माता का चमत्कार मान रहे हैं। यह सिक्कों पर 1916 लिखा हुआ है।
सिक्कों पर लिखा है 1916
ग्रामीणों को जो चांदी के सिक्के मिले हैं वह आजादी के पहले के हैं। उन पर वर्ष 1916 लिखा हुआ है। लोग तालाब की पाल को कुरेद कर उनमें से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों में यह आश्चर्य का विषय बना हुआ है।