तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार शहरी सीमा के भीतर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू होगा।

 

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। इन जिलों में रात 8 बजे के बाद से सिर्फ इंमरजेंसी सुविधाओं को छूट रहेगी।

 

नए ऐलान के बाद अब सभी 13 जिलों के शहरी इलाकों में स्थित बाजारों को रात 8 बजे से पहले बंद कर दिया जाएगा। साथ ही किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी। लोगों के किसी भी जगह बड़ी संख्या में जमा होने पर भी पाबंदी रहेगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment