भारतीय प्रवासियों के लिए एक और झटका लगा है और उनके अरब आने के सपने के अंतिम उम्मीद पर भी प्रतिबंध लग गया है. ताजा मामला बहरीन से है अब नए गाइडलाइन के अनुसार बहरीन से किसी भी अन्य अरब देश या बहरीन की यात्रा सीधे तौर पर भारतीय प्रवासी अब नहीं कर पाएंगे.
एयर इंडिया ने अपने सिलसिलेवार ढंग से दिए गए ट्वीट में यह जानकारी दिया जिसमें उसने कहा है कि बहरीन किंगडम ने केवल बहरीन के नागरिकों और वैलिड वीजा रखने वाले लोगों को ही केवल प्रवेश देगा.
इसका मतलब यह साफ है कि अब ट्रांजिट वीजा लेकर बहरीन होते हुए किसी अन्य देश नहीं जाया जा सकता है जो लोग बहरीन में कार्य करते हैं उनके लिए उनका वैध वीजा होना जरूरी है और उसके साथी 48 घंटे के भीतर का आरटी पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट होना जरूरी है.