भारत में रेलवे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार के भागलपुर और दुमका को जोड़ने वाली रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन अब और भी सुरक्षित और तेज होने वाला है। गुरुवार को घोनी और टेक्नी स्टेशनों के बीच स्थित संझा घाट हाल्ट पर इंटरमीडिएट ब्लॉक हट (आईबीएच) नामक एक आधुनिक सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित की गई है।
आईबीएच से बढ़ेगी ट्रेनों की सुरक्षा और रफ्तार
यह नई आईबीएच प्रणाली रेलवे ट्रैक के लंबे खंडों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटने का काम करती है। इस तकनीक के आने से अब एक ही रेलवे लाइन पर एक साथ दो ट्रेनों का सुरक्षित संचालन संभव हो सकेगा। इससे न केवल ट्रेनों की गति बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
लाइन क्षमता में इजाफा और समय की बचत
इस आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम के लागू होने से रेलवे लाइन की क्षमता में भी काफी बढ़ोतरी होगी। पहले एक ट्रेन के स्टेशन पार करने के बाद ही दूसरी ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति मिलती थी, लेकिन अब यह नियम बदल जाएगा। इससे ट्रेनों को कम इंतजार करना पड़ेगा, जिससे यात्रा के समय में काफी बचत होगी और पूरा परिचालन अधिक प्रभावी बनेगा।
प्रवासी भारतीयों के लिए भारत से जुड़ी खबर
यह विकास भारत में रेल यात्रा को और अधिक कुशल और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विदेश में रहने वाले भारतीय भी इन बुनियादी ढांचागत सुधारों को जानकर देश में बेहतर होते परिवहन तंत्र को समझ सकेंगे।




