भारत को आप कई चीजों का देश कह सकते हैं. नफरत करने वाले इसे गरीबों का देश कहते हैं तो मोहब्बत करने वाले इस सपूतों का देश कहते हैं. विद्वान जहां इसे संस्कारों का देश कहते हैं अनपढ़ और गवार इसे कुछ भी कह देते हैं.
खैर भारत कल फिर से संस्कारों का देश के तौर पर दिखा और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में यह रोशनी पूरी दुनिया भर में फिर से चमकी. हमारे देश में जितना बेटियों को महत्व दिया जाता है उतना ही महत्व बेटियों के पति अर्थात दमाद को भी दिया जाता है.
भागलपुर से ताल्लुक रखने वाले भारत सरकार में मंत्री श्री अश्विनी चौबे ने कल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एयरपोर्ट पर रिसीव किया.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जय सियाराम के उद्घोष के साथ किया। साथ ही कहा- ‘हम आपका स्वागत भारत के दामाद के रूप में भी कर रहे हैं।’ इसके बाद सुनक ने कहा- मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं। गौरतलब है कि अक्षता इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं।
इस बात को जानने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग भारत और इसके संस्कारों की चर्चा कर रहे हैं. G20 सम्मेलन को लेकर सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों में काफी उत्साह है. हमारी कवरेज बिजी सम्मेलन के ऊपर आज दिनभर बनी रहेगी.