Bahrain international airport से भारत के लिए रवाना हुई फ्लाईट
वंदे भारत मिशन के तहत Air India flight AI 1948 अाज Bahrain international airport से मुंबई के लिए रवाना हुई। यह फ्लाईट kochi होकर मुंबई जाएगी। Flight में 1 नवजात समेत कुल 123 यात्री सवार हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दी गई है।
#VandeBharatMission: Air India Flight AI 1942 to Mumbai via Kochi departed today from Bahrain International Airport with 123 passengers including 1 infant on board. Wishing safe journey to all the passengers. #AirBubbleIndiaBahrain pic.twitter.com/lBUCcTF8ay
— India in Bahrain (@IndiaInBahrain) April 10, 2021
नियमों का करें पालन अन्यथा मिलेगी सजा
साथ ही यह भी बात ध्यान रखें कि भारत में कोरोना मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करके आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। यह भी निर्देश दिया गया है कि जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा उसे सजा दी जाएगी।