दुबई के लिए जोड़ी गई और भी उड़ानें, आवागमन हो जायेगा आसान
Dubai के लिए आवागमन अब और भी आसान होने वाला है। सोमवार को उड़ीसा के मुख्य मंत्री Naveen Patnaik ने Biju Patnaik International Airport पर दुबई के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई। अब यहां से ही संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ानों का संचालन शुरू हो जायेगा।
बताते चलें कि दुबई से भुवनेश्वर के लिए पहली सीधी उड़ान में कुल 174 यात्री सवार थे। दुबई के लिए विमान सेवा IndiGo Airlines के द्वारा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दी जाएगी।
क्या होगी टाइमिंग?
फ्लाईट दुबई से 11.25am में प्रस्थान करेगी और 5.20pm में Bhubaneswar पहुंच जाएगी। वापसी से समय विमान भुवनेश्वर से 6.30pm बजे से प्रस्थान करेगी और 9.45pm में दुबई पहुंचेगी।
पहली फ्लाइट में सवार यात्रियों का स्वागत ‘Uttariya’, मिठाई और फूलों से किया गया।
बड़ी संख्या में भारतीय यूएई में करते हैं काम
संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में भारतीय कामगार काम करते हैं। विमानों की उचित संख्या जरूरी है ताकि उन्हें आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। एयरलाइन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश करते हैं।