Ola S1 Pro : ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने आज ट्विटर पर एक ट्वीट किया और उसमें उन्होंने कहा कि, “आप कुछ फनी ICE और Petrol व्हीकल के Memes बनाओ, अगर आपके पास है तो शेयर कीजिए” जिसका सबसे अच्छा Memes होगा उसे ओला इलेक्ट्रिक का Ola S1 Pro Special Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा, आपके पास एक अच्छा मौका है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का।
Ola S1 Pro Memes Tweet

ओला कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशल एडिशन में आपको 181 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है एक बार चार्ज करने के बाद 4 kWh की बैटरी मिलती है और मैक्सिमम स्पीड 116 किलोमीटर kmph मिलती है और 4.5 सेकंड में 0 से 60 स्पीड का एक्सीलरेशन मिलता है।
Tesla Model Y: दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली, पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल बनी
Price & Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 1.40 लाख शुरू होती है (ex-showroom) और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जिंग टाइम 6 घंटे 30 मिनट का है।




