एक नजर पूरी खबर
- अबु धाबी सरकार का बड़ा फैसला
- खत्म करेगी 1500 नागरिकों के मॉर्टगेज लोन
- खर्च करेगी 75 करोड़ 70 लाख डॉलर
अबु धाबी सरकार ने फ़ैसला किया है कि वो संयुक्त अरब अमीरात के 1500 नागरिकों के मॉर्टगेज लोन को ख़त्म करने और 476 सेवानिवृत्त लोगों को मॉर्टगेज रक़म देने से छूट देने के लिए 75 करोड़ 70 लाख डॉलर ख़र्च करेगी।
ऐसे में अबु-धाबी की सरकार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि अबु-धाबी के युवराज शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायेद अल-नहयान ने मुसलमानों के पर्व ईद-उल-अज़हा के अवसर पर इन छूटों की घोषणा की मंगलवार से ही ईद-उल-अज़हा की चार दिनों की छुट्टी घोषित की गई है।
ऐसे में सरकार देश पर मंडरा रहे आर्थिक संकट में लोगों की मदद के लिए इस नई प्रकिया के तहत काम करेगी।
GulfHindi.com