दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में कई सेकंड तक चलने वाले झटके मंगलवार रात अफगानिस्तान में आये 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके के वजह से महसूस किए गए।
6.6 की अनुमानित तीव्रता वाला भूकंप रात करीब 10 बजकर 17 मिनट पर आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के कलाफगन से 90 किमी दूर था।
प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि झटके भारत, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में महसूस किए गए।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में इमारतें हिलने लगी तो लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। यह भूकंप पंजाब, हरियाणा और NCR के लगभग सारे क्षेत्र में महसूस किए गये हैं.
कहा कितना तेज रहा भूकंप. (अनुमानित)
- दिल्ली: 4.5
- इस्लामाबाद: 5.5
- अफ़ग़ानिस्तान: 6.6
गुरुग्राम से देखिए भूकंप के वीडियो.
Footage from first floor of our building#earthquake #Gurgaon pic.twitter.com/WTkrxnkC4e
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) March 21, 2023
दिल्ली में आये भूकंप का वीडियो
Massive massive earthquake felt in Delhi #earthquake #Gurgaon #NCR pic.twitter.com/AmjHnBqgDR
— Shilpa Joshi (@iamshilpajoshi) March 21, 2023