पूरी खबर एक नजर,
- Big Ticket ने अपनी तरह का एक ‘holiday giveaway’ लॉन्च किया
- विजेताओं का नाम 1 मई को घोषित किया जाएगा
‘holiday giveaway’ लॉन्च किया गया
Abu Dhabi की Big Ticket ने अपनी तरह का एक ‘holiday giveaway’ लॉन्च किया है जो निवासियों को मौका देगा कि वह दुनिया के किसी भी कोने में अपने परिवार के साथ समय बिता सकें।
बताया गया है कि जो भी व्यक्ति 30 अप्रैल तक ‘Buy two get one free’ में Dh1,000 खर्च करेगा वह इस प्रतियोगिता में भाग ले लेगा और कम से कम 10 लोग ऐसे होंगे जिन्हें विजेता घोषित कर Dh10,000 कीमत का टिकट किसी भी स्थान के लिए दिया जाएगा।
वेबसाइट के मुताबिक विजेताओं का नाम 1 मई को घोषित किया जाएगा
Big Ticket के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक विजेताओं का नाम 1 मई को घोषित किया जाएगा। विजेताओं को सबसे पहले इसकी खबर फोन या ईमेल के द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा 3 मई को एक और लाइव ड्रॉ किया जाएगा जिसमे इसी टिकट पर Dh12 million grand prize तक जीता जा सकेगा।