देश में एक और AIIMS बनने का रास्ता साफ हो गया है । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट बैठक में दरभंगा में एम्स के लिए जमीन की मंजूरी दे दिया है। भागलपुर स्मार्ट सिटी के लिए कैबिनेट मंजूरी में तोहफे स्वीकार किए गए हैं। हमारे GulfHindi Team से विस्तार में जानते हैं बिहार कैबिनेट में मिले आज के मंजूरी के बारे में।

भागलपुर और मुजफ्फरपुर के लिए नए तोहफे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर और मुजफ्फरपुर में डीएनए टेस्ट लैबोरेट्री के लिए मोहर लगा दिया है। अब पुलिस और अन्य अनुसंधान मामले में होने वाला डीएनए टेस्ट भागलपुर और मुजफ्फरपुर में हो सकेगा। मौजूदा समय में इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब इससे राज्य की जनता को और अनुसंधान तथा पुलिस व्यवस्था से जुड़े लोगों को काफी लाभ होगा।

सिपाही भी कर सकेंगे अब रिसर्च।

बिहार पुलिस में प्रमोशनल ट्रेनिंग कोर्स कर चुके सिपाही रैंक वाले लोग अब अधिकारियों के जैसे केस में अनुसंधान कर सकेंगे।

दरभंगा में खुलेगा नया एप्स

बिहार का नया एम्स का पता अब दरभंगा में होगा। इसके लिए नीतीश कुमार ने बैठक में कुल 11 एजेंडे पर मुहर लगाते हुए दरभंगा में एम्स के जमीन के ऊपर भी मुहर लगा दिया है। जल्द ही जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जाएगा और उसके बाद इस जमीन को केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा जहां पर एम्स के निर्माण को अगले चरण में ले जाया जा सकेगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment