बिहार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्रालय ने ‘सुओ-मोटो दाखिल-खारिज’ नामक नया नियम लागू किया गया है जिसकी मदद से जमीन की दाखिल खारिज प्रक्रिया आसान बना दी जाएगी। इस नियम के कारण ग्राहक दुबारा आवेदन की परेशानी से बच सकेंगे और इस बीच होने वाली भाग दौड़ से भी उन्हें छुटकारा मिल सकेगा।
कैसे काम करेगा नया ‘सुओ-मोटो दाखिल-खारिज’ का नियम?
नए नियम के अनुसार अब जैसे ही कोई व्यक्ति जमीन की रजिस्ट्री कराता है उसी समय दाखिल खारिज का आवेदन अपने आप कर दिया जाएगा। यानी कि दाखिल खारिज की प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। अंचल कार्यालय में अपने आप ही आवेदन हो जाएगा।
यानी कि जैसे ही व्यक्ति अपने जमीन के लिए रजिस्ट्री करेगा तो उसी समय अपने आप ही दाखिल-खारिज के लिए भी आवेदन हो जाएगा। इससे आवेदक के समय को बचाया जा सकेगा और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। इसी के साथ पंजीकरण विभाग और कर विभाग की वेबसाइट को भी जोड़कर सभी डिटेल को व्यवस्थित करने की तैयारी की जा रही है।