बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा फॉर्म 26 अगस्त से नौ सितंबर तक ऑनलाइन भरा जाएगा। सभी प्रक्रिया स्कूलों और कॉलेजों से की जाएगी।
इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 से नयी विषय योजना लागू है।
नए विषय योजना के तहत इंटर वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-24 के लिए नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में सफल परीक्षार्थी अपने किसी एक अथवा सभी विषयों में प्राप्त अंक को बेहतर करना चाहता है वह भी आवेदन कर सकता है।
इसके साथ पूर्ववर्ती कोटि के रूप में आवेदन करना होगा। इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के स्टूडेंट्स, 2022 में असफल व कंपार्टमेंटल परीक्षा में फेल छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं।
इंटर के लिए कुल परीक्षा शुल्क 1400 रुपये देने होंगे। इसके साथ-साथ वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से शुल्क देना होगा। वहीं, 30 रुपए ऑनलाइन शुल्क के तौर पर शिक्षण संस्थान ले सकते हैं।
आवेदन पत्र डाउनलोड करके विद्यालय के प्रधान विद्यार्थियों को देंगे। विद्यार्थी उसे दो प्रति में भरेंगे। एक प्रति छात्रों को दी जाएगी और दूसरी प्रति विद्यार्थी को दी जाएगी।