Bihar land for job scam. बिहार के राजनीति में नया मोड़ आ चुका है जहां एक और नौकरी के बदले जमीन वाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बेल दिया गया है वहीं बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है.
सीबीआई ने तेजस्वी यादव के ऊपर समन जारी किया है जिसके ऊपर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.
इस क्रम में तेजस्वी यादव के वकील ने कहा कि यदि तेजस्वी यादव सीबीआई के समक्ष प्रस्तुत होते हैं तो वह गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
सीबीआई ने इसके एवज में जवाब देते हुए बताया है कि इस वक्त उन्हें गिरफ्तार करने की कोई मनसा नहीं है. लेकिन तेजस्वी यादव को सीबीआई के समक्ष प्रस्तुत होना जरूरी है क्योंकि कई कागजात है जिनके जांच होने बाकी है.
If Tejashwi Yadav appears before CBI, he will be arrested: Tejashwi Yadav's lawyer
At this point of time, there is no endeavour to arrest him, we need him to appear as there are documents to be shown. Appearance through Video Conferencing won't serve the purpose: CBI
— ANI (@ANI) March 16, 2023
इस पूरे मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रस्तुति के जवाब में सीबीआई ने कहा कि इससे जांच पूरी तरीके से नहीं हो पाएगी और purpose पूरा नहीं होगा.
आपको बताते चलें कि बिहार में तेजस्वी यादव और लालू यादव परिवार पर सीबीआई जांच ट्रेंड में है तो वहीं साथ ही साथ फर्जी वीडियो वाले मामले में मनीष कश्यप की गिरफ्तारी वारंट भी ट्रेंड कर रही है.