नीतीश कुमार ने दिए नए निर्देश
राज्य में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दे दिए हैं। उन किसानों को चेतावनी दी गई है जो पराली जलाते हैं। पराली यानी कि फसल अवशेषों को जलाने से प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है। अगर कोई पराली जलाता पकड़ा जाता है तो किसानों पर आईपीसी 188 के तहत मुकदमा किया जाएगा।
विशेष टीम गठित कर ऐसे मामलों पर नजर रखी जायेगी
बताते चलें कि कई जिलों में विशेष टीम गठित कर ऐसे मामलों पर नजर रखने का आदेश दिया गया है। पंचायतों में पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रखने की जिम्मेदारी कृषि समन्वयकों पर होगी जो इस पर नजर रखेंगे कि पराली जलाने की घटनाएं न हो। इस बाबत लोगों को जागरूक किया जायेगा। लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी सहारा लिया जाएगा।
पराली से कैसे मिलेगा निजात
ऐसे कृषि यंत्रों को किसानों तक पहुंचाया जाएगा जिसकी मदद से किसान पराली का प्रबंधन सीखेंगे। सभी किसानों से अपील की गई है कि वह पराली ना जलाएं। उत्तर बिहार के कुछ जिलों में अधिक मात्रा में पराली जलाई जाती है, जिन इलाकों में अधिक मात्रा में पराली जलाई जाती है वहां विशेष ध्यान दिया जाएगा।