हैरान होने के साथ-साथ प्रफुल्लित भी होता है
भारत की एक खूबसूरत खासियत है जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं। भारत में विभिन्न धर्मों में अनेकता के साथ मतभेद होने के बावजूद भी कई ऐसे वाक्य सामने आते हैं जिससे हम भारत की असली तस्वीर देख पाते हैं। जो भी सुनता है वह हैरान होने के साथ-साथ प्रफुल्लित भी होता है।
बिहार से एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है
भारत के बिहार से एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है। बिहार के पूर्वी चंपारण में दुनिया का सबसे लंबा और सबसे बड़ा ‘Virat Ramayan Mandir’ बनने जा रहा है। आप सोच रहे होंगे कि भारत में मंदिर बनना तो एक सामान्य बात है लेकिन ‘Virat Ramayan Mandir’ जिस जमीन पर बन रही है उसे बिहार के एक मुस्लिम परिवार ने डोनेट किया है यही इसकी खासियत है।
ऐसा होगा मंदिर
‘Virat Ramayan Mandir’ पूर्वी चंपारण के Kaithwalia इलाके में बनाया जायेगा। मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी। लंबाई 1,080 feet और चौड़ाई 540 feet होगी। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम जनकपुर से अयोध्या लौटते समय एक रात के लिए यहां रुके थे।
बिजनेसमैन ने अपनी Rs2.5 crore की जमीन इस मंदिर के निर्माण के लिए दान कर दी है
बताते चलें कि Ishtiaq Ahmed Khan नामक बिजनेसमैन ने अपनी Rs2.5 crore की जमीन इस मंदिर के निर्माण के लिए दान कर दी है। उन्होंने बताया है कि गांव में सबसे ज्यादा जमीन उन्हीं के परिवार की है इसलिए उन्होंने सोचा कि मंदिर के निर्माण के लिए क्यों न कुछ दान दे दिया जाए। इसके अलावा पहले भी उनके परिवार ने कई मंदिरों के निर्माण में अपना योगदान दिया है।