ऐप्स पर समय बिताने के लिए कई बच्चे खूब डांट खाते हैं
गेमिंग ऐप्स पर समय बिताने के लिए कई बच्चे खूब डांट खाते हैं। लेकिन ऐसे भी कई युवक हैं जिन्होंने इन्हीं एप्प से करोड़ों कमा लिए हैं। उनके घर वाले खुशी से उन्हें शाबाशी दी रहे हैं। रमी सर्किल, ड्रीम इलेवन समेत कई एप्प आजकल मार्केट में मौजूद हैं जिनपर बच्चे अपना समय बिताना चाहते हैं।
इन्ही एप्प की मदद से 1 करोड़ का मालिक बन गया
बिहार के एक लाल ने इन्ही एप्प की मदद से 1 करोड़ का मालिक बन गया है। यह कमाल भोजपुर (आरा) जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव के वेंकटेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार को ड्रीम इलेवन पर यह जीत हासिल हुई है। सौरभ 2019 से ड्रीम 11 क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।
1 करोड़ रुपए जीतने का मैसेज आया
सौरभ ने बताया कि इस दौरान उसने हजारों रुपए जीते और हजारों रुपए गवाएं। पिछले महीने भारत-आस्ट्रेलिया मैच के लिए मोबाइल पर ड्रीम 11 खेलने लगा। रात को उसे 1 करोड़ रुपए जीतने का मैसेज आया। सौरभ के ड्रीम 11 के वॉलेट अकाउंट में
70 लाख रुपये जमा थे। 1 करोड़ ने से 30 लाख का टैक्स काट कर उसे 70 लाख रुपए दे दिए गए थे। घर और गांव में खुशी का माहौल है।