एयरपोर्ट पर बायोमेट्रिक सेवाएं शुरू हो जाने के बाद आवागमन काफी आसान हो जाता है और यात्रियों का समय भी बचता है। कुछ इसी तरह की सेवा अबू धाबी एयरपोर्ट पर भी शुरू होने वाली है। एयरपोर्ट ने The Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) के साथ मिलकर दुनिया का पहला biometric smart travel project लॉन्च किया है।
Zayed International Airport पर तीन चरण में लॉन्च किया जायेगा प्रोजेक्ट
एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट पर इस प्रोजेक्ट को तीन चरणों में लॉन्च किया जाएगा। इसकी मदद से प्रस्थान कर रहे यात्रियों को पहले से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। इस प्रोजेक्ट की मदद से यात्रियों को उच्चतम एविएशन सुरक्षा और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की सुविधा प्रदान की जा सकेगी।
बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन की मदद से ऑटोमेटेड ट्रैवल रजिस्ट्रेशन सर्विस, सेल्फ सर्विस बैगेज डिलीवरी, ई गेट और बोर्डिंग गेट पर फैसियल रिकॉग्निशन वेरीफिकेशन की सुविधा भी शुरू की जाएगी। नए सिस्टम की मदद से समय की बचत की जा सकेगी और ट्रैवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भी अधिक टाईम बर्बाद नहीं होगा।