36 घंटों में और भी शक्तिशाली होने वाला है यह तूफान
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Biporjoy Cyclone) अगले 36 घंटों में और भी शक्तिशाली होने वाला है इसके कारण उत्तर और उत्तर-पूर्व के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह तूफान पूर्वी मध्य अरब सागर से उठा है जो उत्तर और उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ रहा है।
चक्रवाती तूफान की स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से कहीं भी यात्रा करने वाले हैं तो आपको स्थगित की गई ट्रेनों की लिस्ट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए नहीं तो यात्रा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने इस चक्रवात के कारण कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया है।
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
गाड़ी संख्या 14321 बरेली –भुज आला हज़रत एक्सप्रेस को 12.06.2023,14.06.2023 को कैंसल कर दिया गया है। इस ट्रेन को आंशिक रूप से बंद किया गया है। 14312 भुज- बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस, 13.06.2023 को स्थगित कर दिया गया है। 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 12.06.2023 को स्थगित कर दिया गया है। 12477 हापा- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी स्थगित कर दिया गया है।