Bisleri International is now of Tata. भारत के मशहूर बोतलबंद पानी निर्माता कंपनी बिसलेरी को खरीदने की कोशिश एक समय रिलायंस, नेस्ले, इत्यादि ने की लेकिन किसी ने भी इस ब्रांड को खरीदने में सफलता हासिल नहीं की. टाटा ग्रुप के वैल्यू और कल्चर के वजह से यह ब्रांड अब 6 हजार से 7 हजार करोड़ों रुपए के दिल से टाटा के पास आ रही है.
Bisleri क्यों हुआ Tata का.
रमेश चौहान के द्वारा खड़ी की गई कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड को इसलिए बेचने को तैयार हुई क्योंकि टाटा की कंपनी में वैल्यू और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जज्बा और लोगों के लिए मिशन है. उन्होंने ख़ुद बताया कि वह इन सारी चीज़ों का सम्मान करते हैं और इसी कारण से टाटा ग्रुप को यह कंपनी रमेश चौहान ने बेचा है.
अब कैसे मिलेगा Bisleri
बिसलेरी की बोतल आपको वैसे ही मिलते रहेगी जैसे पहले मिला करती थी हालांकि इसके पैकेजिंग में जल्द ही टाटा का लोगो दिखने लगेगा. डील के तहत बिसलेरी की सारी टीम 2 साल तक यथावत काम करते रहेगी और धीरे-धीरे टाटा टीम में मोडिफिकेशन करेंगे.
अभी टाटा का कौन सा चलता है पानी
भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं FMCG की रफ्तार को देखते हुए टाटा भी अपने पोर्टफोलियो बड़े कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में Tata Copper Plus Water, Tata Gluco+ पानी की बोतल बनाती हैं. अब इसने खरीदारी के साथ ही पानी निर्माण और बिक्री में टाटा ग्रुप नंबर एक पर पहुंच जाएगा.