ओमान ने ब्लड डोनेट करने की अपील की गई है
Oman में जल्द ही ब्लड डोनेशन की अपील की गई है। ब्लड डिपार्टमेंट की तरफ से अपील की गई है कि अगर आपका ब्लड ग्रुप negative ‘O’ है तो तुरंत डोनेट करने की अपील की गई बैठक। कहा गया है कि लोगों की जान बचाने के लिए यह काफी जरूरी है।
मंत्रालय ने की ब्लड डोनेट करने की अपील
बताते चलें कि ‘O’ negative blood group की डिमांड तेजी से बढ़ी है। कई बीमार लोगों को इसकी जरूरत है। यह कारण है कि लोगों से अपील की जा रही है कि वह Central Blood Bank Bausher में ब्लड डोनेट करें। लोगों की जान बचाने के लिए ‘O’ Negative blood की काफी जरूरत है।
ब्लड की जरूरत trauma patients, cancer patients, और premature babies को होती है। ऐसे में उनकी जान बचाने के लिए काफी जरूरी है।
कब से कब तक कर सकते हैं ब्लड डोनेट?
डिपार्टमेंट ऑफ ब्लड बैंक ने कहा है कि रमजान के दौरान Central Blood Bank Bausher में डेली 7:30 pm से 11:30 pm तक ब्लड डोनेट कर सकते हैं।
इसके अलावा रविवार से लेकर गुरुवार तक सुबह में 8 बजे से लेकर 12:30 PM तक ब्लड डोनेट कर सकते हैं।