नए साल में कार खरीदना महंगा पड़ सकता है. जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी BMW ने अपने सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. विदेशी विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के प्रतिकूल प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा कि BMW इंडिया के सभी मॉडल में कीमत बढ़ाने का निर्णय मौजूदा परिप्रेक्ष्य के अनुरूप है.
1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें
BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष ने कहा, विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते यह मूल्य समायोजन महत्वपूर्ण संतुलन बनाए रखेगा. BMW इंडिया, BMW/220i m sport से लेकर BMW XM तक कई लक्जरी वाहन बेचती है जिनकी कीमत 43.5 लाख रुपये से 2.6 करोड़ रुपये के बीच है. कंपनी के मुताबिक BMW के सभी मॉडल की कीमत 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी.
BMW समेत इन कारों को खरीदना हुआ महंगा
हाल ही में Hyundai ने भी अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का फैसला कर दिया है. इसी श्रंखला में Tata Motors, Maruti, M&M के बाद अब BMW ने अपने मॉडल्स पर दाम बढ़ाने का फैसला किया है. ये नए दाम जनवरी 2024 से लागू होंगे. जनवरी से ग्राहकों को कई ऑटो कंपनियों की कार महंगी मिलेगी.
इन कारणों की वजह से बढ़े दाम
कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढने की वजह से कंपनी ने प्रोडक्ट्स या मॉडल को महंगा करने का फैसला लिया है. इसके अलावा कमोडिटी की कीमत में तेजी और महंगाई के प्रेशर की वजह से कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं.