Bank ने जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट किया लॉन्च
Bank of Baroda की तरफ से जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट को लॉन्च किया गया है। बैंक की तरफ से Bob BRO Savings Account लॉन्च किया गया है जो कि एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होगा। यह बैंक अकाउंट खासकर उन लोगों के लिए यूजफुल होगा जिनकी उम्र 16 से लेकर 25 साल के बीच है। इस बैंक अकाउंट की मदद से छात्रों को बैंकिंग सेवाओं में होने वाली परेशानियों का समाधान मिलेगा।
सबसे बड़ी राहत की बात यह होगी कि छात्रों को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की चिंता नहीं होगी क्योंकि यह अकाउंट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होगा।
छात्रों के लिए मिलेगी आसान बैंकिंग सेवा
Bank of Baroda ने इसके लिए Mood Indigo (Moodi), IIT Bombay के annual student fest और एशिया के सबसे बड़े कॉलेज cultural festival के साथ मिलकर छात्रों के लिए यह खास अकाउंट लेकर आया है। छात्रों को Lifetime Free RuPay Platinum Debit Card मिलेगा। इसमें 2 लाख रुपए तक का Free Personal Accident Insurance Cover दिया जाएगा। Auto Sweep Facility, Free SMS/Email Alerts के साथ योग्यता के आधार पर Exclusive Credit Card offers भी दिए जायेंगे।