RBI के रेपो रेट में बदलाव
आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव की बाद करीब सभी बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बदलाव की शुरुआत कर दी है। (Bank of Baroda) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि ब्याज दरों में बदलाव करने वाले बैंकों की लिस्ट में अब बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल हो चुका है। ब्याज दरों में बदलाव के बाद इस बैंक के ग्राहकों को फायदा होने वाला है।
बताते चलें कि 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले खुदरा सावधि जमाओं (Retail Fixed Deposits) पर बैंक ने ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है।
कितनी हुई है बढ़ोतरी?
तीन से 10 साल तक की अवधि के लिए नयी दर 5.65 प्रतिशत, 400 दिनों से लेकर तीन साल तक की अवधि पर नई दर 5.50 फीसदी, 1 साल की अवधि पर अब 5.50 प्रतिशत। वहीं सीनियर सिटीजन को FD पर 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज की भी सुविधा दी जाती है।
कब से लागू हैं यह नई दरें?
बताते चलें कि यह नई दरें 13 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं।