परिवार को मारने के बाद खुद अपार्टमेंट के 11th फ्लोर से कूद गया था भारतीय प्रवासी
शारजाह में 28 मार्च को 36 वर्षीय भारतीय प्रवासी ने अपने परिवार को मारने के बाद खुद अपार्टमेंट के 11th फ्लोर से कूदकर जान दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों की बॉडी गुरुवार को भारत पहुंचा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले को अभी बंद नहीं किया गया है लेकिन बॉडी भारत पहुंचा दी गई है। पीड़ित परिवार के नजदीकी दोस्त ने कहा है कि बॉडी को वापस लाने के लिए सभी तरह के जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई है।
emergency travel certificate दिया गया
कहा गया है कि सभी की बॉडी को बिना पासपोर्ट के लाने के लिए emergency travel certificate प्रदान किया गया है। सबसे पहले उन्हें Sharjah Airport पर भेजा गया था। इस प्रक्रिया में लगने वाले शुल्क का खर्च पीड़ित की कंपनी ने उठाया है।
क्या है मामला?
दरअसल, 28 मार्च को आरोपी भारतीय प्रवासी अपनी पत्नी और 2 बच्चों को मारने के बाद खुद 11th फ्लोर से कूदकर जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस अधिकारी के द्वारा जांच की जा रही है अब पता चला है कि व्यक्ति की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी और उसे पैसों को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं थी। परिवार में भी उसके संबंध अच्छे थे। इसके बावजूद भी उसने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है।