बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चेचरे भाई आसिफ कुरैशी की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में गुरुवार देर रात एक मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें आसिफ की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
क्या हुआ था?
घटना रात करीब 10 बजे की है, जब आसिफ कुरैशी ने दो युवकों से अपने घर के मुख्य गेट के सामने से स्कूटर हटाने को कहा। इस पर दोनों युवकों ने बहस शुरू कर दी और गाली-गलौज करते हुए वापस आने की धमकी देकर चले गए। आसिफ की पत्नी शाहीन कुरैशी ने बताया, “कुछ ही मिनटों में वे दोनों भाई वापस लौटे और मेरे पति पर चाकू से हमला कर दिया। मैंने अपने देवर जावेद को फोन किया, लेकिन तब तक आसिफ का काफी खून बह चुका था।” उन्हें आनन-फानन में ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मौत करीब डेढ़ घंटे पहले हो चुकी थी।
पहले भी किया था हमला
शाहीन का यह भी दावा है कि आरोपी पहले भी उनके पति को जान से मारने की कोशिश कर चुके थे। हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने कहा, “बस आसिफ ने इतना ही कहा था कि स्कूटर गेट के सामने न लगाओ। लेकिन इन दोनों ने मिलकर मेरी भतीजे की जान ले ली।”
आरोपियों की पहचान और मामला
पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान उज्ज्वल (19) और गौतम (18) के रूप में की है। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।




