दुबई में आयोजित न्यूज9 ग्लोबल समिट में बिजनेस लीडर्स के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की. इस मंच पर देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल रहीं. न्यूज 9 ग्लोबल समिट के दुबई संस्करण की थीम है, इंडिया-यूएई पार्टनरशिप फॉर प्रासपिएरिटी एंड प्रोग्रेस (India-UAE: Partnership for Prosperity & Progress). ये समिट ऐसे वक्त में हुआ जब मध्य-पूर्व में हलचल जारी है. इसमें बॉलीवुड से सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉयल और नरगिस फाखरी शामिल हुए. एकता कपूर ने भी इस समिट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. ये समिट भारत और यूएई के बीच बढ़ते हुए सहयोग का प्रतीक था.
टीवी9 नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बरुण दास के साथ बातचीत में सुनील शेट्टी ने फिल्मी दुनिया से लेकर बिजेनस वर्ल्ड तक के अहम पहलुओं पर अपने विचार रखें.
मैंने बिजनेस करना गलतियों से सीखा है: सुनील शेट्टी
सीईओ बरुण दास ने जब सुनील शेट्टी से पूछा कि बिजनेस की दुनिया में वो किस तरह के स्टार्टअप पर भरोसा करते हैं और निवेश के लिए चुनने से पहले क्या देखते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैं यूनिकॉर्न नहीं देखता हूं बल्कि मैं ऐसे फाउंडर को देखता हूं, जो मुझे आगे लेकर जा सके और उनपर ही दांव लगाता हूं. सुनील शेट्टी ने कहा कि मैंने बिजनेस करना गलतियों से सीखा हूं. ठोकरें खाकर ही कारोबारी दुनिया की समझ हुई है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी उस युवा लड़के से दूर हुआ हूं, जो अपने पिता के रेस्टोरेंट में काम करता था और टेबल साफ करता था.
हिंदी सिनेमा दूसरे सिनेमा का बाप
सुनील शेट्टी ने इस दौरान बॉलीवुड और साउछ इंडस्ट्री पर भी बात की. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के उभरते ग्राफ पर कहा कि अभी हम लोग शेक कर रहे हैं. इसलिए यह बताना मुश्किल है कि हम कहां हैं. किसी भी इंडस्ट्री की फिल्म अगर आज के समय में हिट हो जाती है, तो वो कहने लगते हैं कि हम बॉलीवुड से बड़े हो गए हैं.
लेकिन, अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा लगता है कि हिंदी सिनेमा सभी दूसरे सिनेमा का बाप है. ये एक ऐसी भाषा है पूरे देश में बोली जाती है और देशभर में शानदार फिल्में बन रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कहानियां यात्रा करती हैं और वे हमारे व्यक्तित्व के कुछ हिस्से लेकर चलती हैं. यह कोई हल्के में लेने वाली बात नहीं है.
हेराफेरी 4 जरूर होगी हिट
अपनी अपकमिंग फिल्म हेराफेरी 4 को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा कि मुझे पूरा पता है कि ये फिल्म जरूर हिट होगी. ये फिल्म केवल मेरी वजह से हिट नहीं होने वाली है बल्कि तीनों एक्टरों के कॉम्बिनेशन से हिट होगी. इस फिल्म के सभी फ्रेंचाइज सफल रहे हैं.




