बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई
सभी योग्य आबू धाबी के सरकारी कर्मचारियों को Covid-19 टीकाकरण कराने और बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है। Department of Government Support in Abu Dhabi, ने Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee के साथ मिलकर यह फैसला लिया है।

दूसरे डोज के 6 महीना बाद बूस्टर डोज लेना जरूरी
बताते चलें कि यह फैसला 10 जनवरी से लागू भी हो जायेगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसका ग्रीन स्टेटस grey हो जाएगा। हर सात दिन पर पीसीआर टेस्ट कराना होगा। Green Pass protocol एक्टिवेट हो चुका है। नए वेरिएंट से बचने के लिए दूसरे डोज के 6 महीना बाद बूस्टर डोज लेना जरूरी है।



