अभी फिलहाल इन्हें ही मिल रहा है बूस्टर डोज
भारत में अभी फिलहाल सिर्फ उन्हीं लोगों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है जो या तो फ्रंटलाइन वर्कर है या जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार इस पर विचार कर रही है कि जल्द ही सभी व्यस्क को बूस्टर डोज लेने की अनुमति दे दी जाए।
बूस्टर डोज मुफ्त में दिया जाए या नहीं इसपर सरकार अभी फैसला कर रही है। पिछले सप्ताह ही स्वास्थ्य मंत्री ने सुरक्षा टाइट करने का आदेश दे दिया है क्योंकि आस पास के देशों में संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
जल्द ही सभी को बूस्टर डोज दिया जाएगा
बूस्टर डोज देना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बहुत सारे देशों में बिना बूस्टर डोज के कोरोना टीकाकरण को पूरा नहीं माना जाता है। इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी को बूस्टर डोज दिया जाएगा।