फ्लाइट्स निलंबन का फैसला वापस ले लिया है
सोमवार को कैबिनेट ने बयान जारी कर यह बताया कि 1 जनवरी के बाद कुवैत फ्लाइट्स निलंबन का फैसला वापस ले लिया है और फिर से फ्लाइट शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही Kuwait ने अपने land और sea border खोल दिए हैं।
अभी तक कोरोना स्ट्रेन का एक भी मरीज कुवैत में नहीं पाया गया है
बताते चलें कि पिछले सप्ताह ही कोरोना स्ट्रेन की वजह से कुवैत ने अपने सारे बॉर्डर्स बंद कर दिए थे और फ्लाइट्स को 1 जनवरी तक के लिए निलंबित कर दिया था। सोमवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान यह कहा गया कि अभी तक कोरोना स्ट्रेन का एक भी मरीज कुवैत में नहीं पाया गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अब सस्पेंशन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और बॉर्डर्स खोल दिए जाएंगे।
यह है कैबिनेट का फैसला
इसीलिए कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि शनिवार 2 जनवरी से सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक land और sea ports को खोल दिया जाएगा।