कंपनी ने चार्जर नहीं दिया तो सरकार गुस्सा
पर्यावरण कारणों से एप्पल ने iPhone 12 series के साथ चार्जर देना बंद कर दिया था। यानी कि बॉक्स में केवल smartphone और lightning to USB Type-C cable ही रहेगा। ग्राहकों को चार्जर को अलग से खरीदना होगा। हालांकि, यह बदलाव ग्राहकों के साथ साथ कुछ देशों को बिल्कुल नहीं भाया जैसे कि Brazilian Ministry of Justice ने इसके लिए Apple पर एक million dollar का जुर्माना लगा दिया है।
सारा फोन बरामद किया जा रहा है
बताते चलें कि वहां पर मार्केट में iPhone sales को स्थगित कर दिया गया है और सारा फोन बरामद किया जा रहा है। यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि फोन के साथ चार्जर नहीं है। इसे “Operation Discharge” नाम दिया गया है और ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कंपनी को फोन के साथ चार्जर देने पर मजबूर किया जा सके।
फैसले को वापस लेने की अपील
इधर Apple Brazil ने सरकार से निवेदन किया है कि इस फैसले को वापस लिया जाए और फोन को बेचने की अनुमति दी जाए। Apple ने कहा है कि इस कार्यवाही को जरूर जीत जायेंगे।