BSNL and MTNL merger. देशभर में प्राइवेट कंपनी Airtel, JIO, Voda-Idea के 5G नेटवर्क तेजी से लांच हो रहे हैं लेकिन उपभोक्ताओं को प्राइवेट कंपनियों के महंगे टैरिफ का सामना भी करना पड़ रहा है. धीरे-धीरे करके सारी कंपनियों ने अपने टैरिफ 4G से 5G के तरफ बढ़ाने के साथ ही महंगा करना शुरू कर दिया है. असर यह है कि लोगों का नेटवर्क तो अपग्रेड हो रहा है लेकिन बजट भी तेजी से ऊपर जा रहा है.
BSNL और MTNL के तरफ से देशवासियों के लिए खुशखबरी.
सरकार ने इन दोनों कंपनियों को एक में मिलाने का फैसला किया है जिसके वजह से देशभर में नेटवर्क ऑपरेशन आसान किया जा सकेगा और 5G नेटवर्क के विस्तार के साथ ही सस्ते टैरिफ प्लान पूरे देश भर में दोबारा से आएगा. सरकार ने पहले ही बीएसएनएल के 4G और 5G लॉन्चिंग को लेकर टाटा कंसलटेंसी सर्विस के साथ बातचीत को आगे बढ़ा दिया है.
उछल गए MTNL शेयर
खबर बाहर आते ही MTNL के शेयर तेजी से ऊपर चढ़ने लगे और आज कारोबार खत्म होने तक 5.53% के बढ़त के साथ 22.9 रुपए पर बंद हुआ. हाल के दिनों में यह पहली इतनी बड़ी बढ़त कंपनी को मिली.
सबसे सस्ता रहेगा रिचार्ज प्लान.
सरकारी कंपनी होने के साथ ही बीएसएनएल देश भर में अपने सबसे सस्ते टैरिफ के साथ 4जी और 5जी सेवाएं मुहैया कराएगी. इसके साथ ही रिचार्ज खत्म होने पर सबसे लंबे समय तक इनकमिंग कॉल करने वाली कंपनी भी BSNL बना रहेगा और लोगों को वह दिन वापस से आएगा जब बिना वजह के रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा.