Screenshot

अगर इंटरनेट के बाजार में एयरटेल तथा जिओ को आप देख रहे हैं तो ऐसा नहीं है कि केवल यही दो कंपनियां है जो आपको इंटरनेट तथा एंटरटेनमेंट दोनों घर पर मुहैया कर रही है। इस मामले में अब बीएसएनएल ने भी कस्टमर कस लिया है। बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को इंटरनेट तथा एंटरटेनमेंट वाले बैग देने शुरू कर दिए हैं।

कंपनी का नया पैकेज उपभोक्ताओं के लिए जहां एक तरफ सस्ता है वहीं काफी बढ़िया डाटा के साथ स्पीड में भी उपलब्ध है।

BSNL ने दो नए broadband plans लॉन्च किए हैं, जिनमें यूजर्स को 4000GB डेटा मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत ₹599 और ₹699 है।

₹599 वाला प्लान Fiber Basic OTT नाम का है। इसमें यूजर्स को 75Mbps की स्पीड से 4000GB डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 4Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में Disney+ Hotstar का Free subscription भी मिलेगा।

₹699 वाला प्लान Fiber Basic Super नाम का है। इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से 4000GB डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 4Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में Disney+ Hotstar और Zee5 का Free subscription भी मिलेगा।

दोनों प्लान new और existing customers के लिए उपलब्ध हैं।

BSNL के ये प्लान Jio, Airtel और Vi जैसे अन्य telecom operators के प्लान्स से competitive हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment