- भारत अमृत काल का यह पहला बजट हैं.
- सबका प्रयास पर फोकस
- महिलाओं और युवाओं के लिए यह बजट होगा महत्वपूर्ण
- कोविड के दौरान भारत ने सबको मुफ़्त ख़ाना दिया
- भारत अब दुनिया का 5वाँ इकॉनमी पॉवर हैं.
- Startup India रहेगा फोकस में
- Tourism होगा भारत का नया सेक्टर, इसको मिशन के तौर पर विकसित किया जाएगा.
- Green Fuel, energy, green growth पर होगा फोकस.
- बजट का 7 उदेशय.
1: विकास, सबका साथ सबका विकास होगा मूल फोकस. वंचित को वरीयता. जम्मू, लद्दाख, नार्थ ईस्ट राज्यो पर विशेष ध्यान
कृषि स्टार्टअप के लिए फण्ड जारी ताकि लोग नया कार्य इस क्षेत्र में कर सके.
अगले 5 साल में dairy, मत्स्य प्लान को मिशन मोड में बढ़ाया जाएगा.
नये मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएँगे.
नये कृषि रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी.
टीचर ट्रेनिंग भी किया जाएगा हाईटेक. भारत में नये व्यवस्था से होगी पढ़ाई.
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की होगी स्थापना. पंचायत और वार्ड लेवल तक स्थापित किए जाएँगे.
2: Reaching to last mile पर होगा फोकस
Tribal डेवलपमेंट के लिए नये मिशन लॉंच
3: Infrastructure and Investment
Infrastructure पर GDP का 3% होगा खर्च
राज्य सरकार को ब्याज रहित लोन 1 साल और दिया जाएगा ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास किया जा सके
Port development पर होगा फोकस
50 Additional Airport regional connectivity के लिए मिला
Manhole के जगह अब मशीन होल प्रोग्राम चलेगा
5: ग्रीन ग्रोथ – नेट जीरो कार्बन होगा उदेश्य
5MMT ग्रीन एनर्जी पैदा करने के लिए लक्ष्य.
6: Youth Power
Tourism पर होगा ज़ोर.
देखो अपना देश पर ज़ोर.
Unity Mall सारे राजधानी में होगा उपलब्ध
7: Financial Sector
Credit गारंटी स्कीम 1 अप्रैल से. 2 लाख करोड़ का फण्ड जारी.
Mahila Samman Savings Scheme patra. 2 लाख डिपाजिट, 7.5% ब्याज 2 साल के लिए.
Income Tax का नया स्लैब घोषित. 15 लाख रुपये तक कमाने वाले जाने अब कितना भरना होगा टैक्स