संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी शहर से शानदार ख़ुशख़बरी आ गयी हैं. अबूधाबी शहर ने अपने बस परिवहन सेवा को शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू करने का ऐलान किया हैं. आबूधाबी DMT ने इस बात को मीडिया के सामने रखा.
डिपार्टमेंट ने कहा हैं की वह आज (गुरुवार) से 48 घंटो का Sterilisation कैम्पेन शुरू कर दिया हैं. आबूधाबी अमीरात ने कहा हैं की यह प्रयास UAE प्राधिकरण के तरफ़ से कोरोना के ख़िलाफ़ लोगों के जिंदगियों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास हैं.
.@AbuDhabiDMT, in collaboration with its strategic partners, will conduct a 48hr sterilisation campaign of public bus services from tomorrow morning. pic.twitter.com/pKNXG0hsad
— مكتب أبوظبي الإعلامي (@ADMediaOffice) April 22, 2020
Abu Dhabi will re-open bus services by 6am on Saturday, the Department of Municipalities and Transport said on Wednesday. The department said it would conduct a 48-hour sterilisation campaign of public bus services from Thursday morning. This is part of intensive efforts by UAE authorities to help curb the coronavirus