कुछ महीने पहले आए हुए अदानी ग्रुप के ऊपर विदेशी रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. अपने उच्चतम स्तर से कंपनी के शेयर 90% तक गिरे. अब उन शेयरों के ऊपर लगातार सकारात्मक रूप बन रहा है.
अदानी ग्रुप के कंपनियों के शेयरों को अगर आपने अब तक नहीं खरीदा है तो हाल ही में हो रहे कंपनी के भीतर इस हलचल को जानकर खरीदने का मन जरूर बना लेंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि अदानी ग्रुप के कुछ कंपनियों में अब लगातार विदेशी पैसा आने लगा है और यह शेयर के बढ़िया भविष्य के लिए एक सकारात्मक खबर है.
जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी की दो कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई नई दिल्ली, पेट्र अमेरिकी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी समूह की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर पांच प्रतिशत से ज्यादा कर दी है।
जीक्यूजी ने 28 जून को अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एक अरब डालर (8, 265 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त निवेश किया।
अदाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजारों को बताया कि यह हिस्सेदारी थोक सौदे के तहत बेची गई, जिसमें जीक्यूजी ने 1.79 करोड़ या 1.58 प्रतिशत अतिरिक्त शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी 6.15 करोड़ शेयर या 5.4 प्रतिशत कर दी। शेयर बाजार को दी गई एक अन्य सूचना के अनुसार, उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके भाई राजेश एस अदाणी ने प्रमोटर परिवार के शेयर बेचे हैं।
अदानी ग्रुप के कंपनियों में हो रही निवेश के ऊपर यह खबर है. इसे सीधे तौर पर मार्केट में खरीदारी करने का टिप्स ना समझे.